Some wood is incredibly expensive and some extremely rare. By the way, sandalwood is generally considered expensive, which costs from five to six thousand rupees per kg, but you will be surprised to know that there is a wood in the world which is many times more than the price of sandalwood. Is expensive. The name of this wood is African Blackwood. It is one of the most valuable materials on earth.
कुछ लकड़ियां अविश्वसनीय रूप से काफी महंगी होती हैं तो कुछ बेहद ही दुर्लभ। वैसे आमतौर पर चंदन की लकड़कियों को ही महंगा माना जाता है, जिसकी कीमत पांच से छह हजार रुपये प्रति किलो तक होती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसी लकड़ी भी है, जो चंदन की लकड़ी की कीमत से कई गुना ज्यादा महंगी है। इस लकड़ी का नाम है अफ्रीकी ब्लैकवुड। यह धरती पर मौजूद सबसे मूल्यवान सामग्रियों में से एक है।
#MostExpensiveWood #AfricanBlackwood